Breaking News

सेल्फी विद कैंपस : ABVP कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों से किया संपर्क

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को ‘सेल्फी विद कैंपस’ कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया और वहीं उनके साथ सेल्फी लिया.मौके पर परिषद के नेताओं ने बताया कि सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद की विचारधारा से शैक्षणिक मापदंडों को जोड़कर देश को परम वैभव की ओर अग्रसर करना है.जिसके लिए विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता प्रयासरत हैं.वहीं बताया गया कि जिले के प्लस टू व डिग्री कॉलेज,ITI कॉलेज, B.Ed कॉलेज,मेडिकल व पारा मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम का प्रभाव देखने को मिल रहा है.कार्यक्रम 4 जुलाई तक चलेगा.जिसके तहत परिषद के कार्यकर्ता देश भर में एक लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों में संपर्क साध कर कर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे.इस संदर्भ में परिषद द्वारा एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया.मौके पर संगठन के जिला संयोजक कुमार शानू ने बतलाया की प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने में विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान महीने भर के लिए प्रारंभ होता था.लेकिन इस वर्ष सेल्फी विद केंपस नामक विशेष कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान की तिथि को 7 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.ऐसे में अब कार्यकर्ता 7 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान के लिए छात्रों से संपर्क किया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा है कि इस वर्ष सदस्यता अभियान के क्रम में एक बड़े आंकड़े को छूने का निश्चय किया गया है.वहीं उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं से सहभागिता की अपील किया.मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार, नगर सह मंत्री राजीव कुमार, विभाग संयोजक पप्पू पांडे,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पंडित मनीष दुबे, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.इसे भी पढें : …और सांसद पप्पू यादव रेलवे परीक्षा सेंटर मामले को उठायेंगे सदन में

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!