परबत्ता विधायक ने सदन में उठाया सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने का मामला
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा विधानसभा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के हितों का मुद्दा उठाया गया. वहीं विधायक ने कहा कि वृद्धजन विकलांग, विधवा , दिव्यांगों को दिए जाने वाले पेंशन में सहायता राशि के तौर पर 400 रूपए दिया जाता है. जो अपेक्षा से काफी कम है और इससे उनसभी को गुजर-बसर करने में काफी दिक्कत होती है.
वहीं विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि गुजर बसर करने के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. बिहार में लगभग 99 लाख 34 हजार पेंशन धारियों को प्रति माह 400 रूपये और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध जनों को 500 रूपए दिए जाते हैं. फिलहाल राशि को बढ़ाने का कोई विचार नहीं है.
इधर मामले पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि भारत में अरबों-खरबों का लोन बड़े बिज़्नेस मैन को माफ़ कर दिया जाता हैं और एपीएल और बीपीएल परिवारों का पेंशन बढ़ाने में सरकार असमर्थ रहमा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता के मुद्दे को लेकर वे सदन में आवाज उठाते रहेंगे.