बेलदौर : करंट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव निवासी रामबिलास यादव के 24 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार की मौत करंट लगने से हो गई .घटना सोमवार अहले सुबह की बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि युवक खेत लेवलिंग के दौरान ट्रैक्टर के फंस जाने के बाद उदहा बासा गांव कुदाल मांगने गया था. इसी दौरान वो चोर एवं पशुओ से सुरक्षा को लेकर खेत में बिजली प्रवाहित तार से की गई घेराबंदी के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिऐ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस आवश्यक कारवाई मे जुट गई है. मृतक छात्र आईटीआई पास आउट कर स्नातक की परिक्षा उत्तीर्ण कर चुका था. ।एक वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. घटना से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड टूट पडा है. इधर बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि यूडी केश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.