बेदखल पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर दखल दिलाने के लिए लगेगा विशेष शिविर
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत सरकार द्वारा आवंटित जमीन से बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने को लेकर जिले में पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा. जिला प्रशासन ने ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत लगाये जाने वाले विशेष कैंप को लेकर पंचायतवार तिथि व शिविर स्थल की लिस्ट जारी कर दी है. जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन 11 बजे दिन से शाम के 4 बजे तक किया जायेगा. विशेष शिविर में संबंधित अंचल अधिकारी, अमीन, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं प्राप्त संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहेंगे और बेदखल पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर दखल दिलाने का कार्य करेंगे.
देखें लिस्ट, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत कब व कहां लगेगा विशेष शिविर





Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


