महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमत में हुई वृद्धि को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. इस क्रम में शहर के जेएनकेटी स्टेडियम से राजद कार्यकर्ता अपने-अपने हाथ में तख्ती लेकर निकले और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
मौके पर राजद नेता सुजय कुमार यादव, उदय कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, पप्पू यादव, मोहम्मद रियाज अली, नरेश साहनी, मोहम्मद जुल्फिकार, प्रकाश राम, पंकज यादव, प्रमोद यादव, प्रफुल्ल चंद्र घोष, संदीप यादव, विवेकानंद यादव, सुरेश पोद्दार, संजय कुशवाहा, नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता, सुबोध यादव, मधु पटवा, दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे.
उधर परबत्ता प्रखंड के राजद अध्यक्ष अखिलेश्वर दास के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर एक सभा मे तब्दील हो गया. वहीं संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम करीब 950 रुपये पहुंच गया है. साथ ही पेट्रोल और डीज़ल के दाम शतक से आगे निकल चुका है और महंगाई से लोग परेशान हैं. दूसरी तरफ केन्द्र सरकार को आम अवाम से कोई लेना देना नही है. सामान्य लोगों के लिए ख़ाद्य सामाग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि से दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है.
कार्यक्रम में अंजनी यादव, मुबारक राय, नितीश कुमार, इरशाद दीपक शर्मा, अजय शर्मा, रंजीत राणा, सोनू यादव, राजेश मंडल, रंजीत चौरसिया, सोनू यादव, मोहन शर्मा, युगेश यादव, विकास यादव, दसो यादव, रामचरण कुमार, बलराम कुमार, छोटू कुमार,अलका देवी, घुरो देवी, सोनी देवी, दयारानी देवी सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.