दस पिस्टल व सात देसी कट्टा किया गया बरामद, पांच की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम को एक दर्जन से अधिक की संख्या में हथियार व भारी मात्रा में कारतूस बरामदगी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मौके से पुलिस ने पांच हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस एवं एसटीएफ ने जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बलहा से बदला रेलवे गुमटी जाने वाली मुख्य सड़क पर छापेमारी करते हुए 7.65 एमएम का 4 पिस्टल एवं .315 बोर का 7 देसी कट्टा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 7.65 एमएम का 100 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. मौके से गिरफ्तार किये तीन व्यक्तियों में मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र को भवनटेकरी निवासी चंदू मंडल, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी राजेश यादव व कारेलाल यादव बताया जाता है. साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल को भी जब्त किया है.
दूसरी तरफ पुलिस एवं एसटीएफ ने शनिवार को ही छापेमारी करते हुए मानसी थाना क्षेत्र के मानसी स्टेशन से एनएच 31 जाने वाली पीसीसी गली से 7.65 एमएम के 6 पिस्टल के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें पटना जिले के खाजेकलां, पटना सिटी थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला बंगलापर निवासी मो आरिफ राजा एवं नून का चौराहा, सिसो का सिफर निवासी मो शान का नाम शामिल है. मौके से पुलिस टीम ने 2 मोबाइल भी जब्त किया है.