पप्पू यादव की रिहाई की मांग व महंगाई के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग सहित डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि व जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं संचालन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया.
मौके पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किस जुर्म की सजा विगत दो महीने से पप्पू यादव को दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहावकि पप्पू यादव के द्वारा जरूरतमंदों को मदद करना ही अपराध है.उन्होंने मानवता के तहत बाढ़, चमकी बुखार, वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर ऑक्सीजन, रेडीमीसीवीर सुई, दवाई और खाद्य सामग्री पहुंचाया. साथही उन्होंने हर मोर्चे पर सरकार के गलतियों को सकारात्मक आइना दिखाया और यह ही शायद अपराध बन गया.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के साथ आम लोगों पर महंगाई का बढ़ते बोझ को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ भारत सरकार कहती है कि तेल कंपनी स्वतंत्र कंपनी है और उसके मूल्य निर्धारण में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. तो यूपीए के शासनकाल में 2004- 2014 तक कच्चा तेल ब्रेट-क्रड 63.57 से 110 डाॅलर प्रति बैरल थी. बावजूद इसके उस वक्त पेट्रोल की कीमत 55-80 प्रति लीटर था. जबकि वर्तमान में 69 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल है, तो फिर पेट्रोल-डीजल का मूल्य 100 से ऊपर पहुंना सवाल खड़ा करता है. वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव और युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढने से इसका प्रभाव समान के उत्पादन एवं ढ़ुलाई पर पड़ता है. जिससे रोजमर्रा की सारी चीजों की कीमत आसमान छूने लगी है.
मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव बोढ़न सदा, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन राणा, मनीष कुमार, आलम राही, संजय सिंह, राजेश यादव, अजीत कुमार पप्पू, डेजी देवी, पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, जवाहर यादव, कविरंजन यादव, झलेन्द्र यादव आदि उउपस्थित थे.