मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के वार्ड नंबर 9 डुमरिया बुजुर्ग गांव में गुरुवार को एक 60 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका पानलाल शर्मा की पत्नी रामपरी देवी बताया जाता है.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रही थी. इसी दौरान महिला बोर्ड के बगल से गुजरी बिजली नंगे तार के संपर्क में आ गई. जिससे मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पूरा परिवार दिल्ली में रहता था और घर में एक शादी समारोह को लेकर सभी गांव पहुंचे थे. बीती रात शादी संपन्न होने के बाद घर के सभी सदस्य विदाई का रस्म पुरा करने में जुटे थे, तभी अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को पलभर में गम में बदल दिया.