लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए तिथि व स्थल निर्धारित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन के लिए जिला प्रशासन ने तिथि व स्थल निर्धारित कर दी है. शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए थानावार/अंचलवार शस्त्रों का सत्यापन संपादित किया जायेगा. इसके लिए दिन के 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जिला दंडाधिकारी ने निर्धारित तिथि व समय के अनुसार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन/निरीक्षण नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम 1959 एवं आयुध अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि व स्थल