एनएच 31 पर पिकअप वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीमेंट लदे पिकअप वाहन पर से पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया.
बताया जाता है कि पसराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप एनएच 31 से गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 31 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक पिक अप ज सका नंबर बीआर 34 जी ए 3440 नंबर की पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान सीमेंट के बोरे के नीचे अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब में इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का 19 कार्टन एवं आरएस ब्रांड का 9 कार्टन शामिल है. जिसकी कुल मात्रा 249 लीटर आंकी गई है. मौके से वाहन चालक सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के पामा गांव निवासी अखिलेश मेहता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक से पुलिस के द्वारा पुछताछ की जा रही है. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
