बेलदौर में दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का किया गया वितरण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बेलदौर प्रखंड के बुनियाद केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया. वहीं कानपुर के भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के द्वारा निर्मित ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, बैशाखी एवं कृत्रिम अंगों का दिव्यांगजनों के बीच वितरण किया गया. इस क्रम में 100 ट्राई साइकिल, 30 व्हीलचेयर, 02 हियरिंग एड, 08 बैसाखी, 05 कृत्रिम अंग वितरित किया गया.
सहायक उपकरण मिलने पर गोगरी अनुमंडल के दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर करते हुए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी टेशलाल सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को सदर अनुमंडल के बुनियाद केंद्र में भी सहायक उपकरणों का दिव्यांगजनों के बीच वितरण किया जाना प्रस्तावित है.
मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक टेशलाल सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण और बुनियाद केंद्र के प्रबंधक मोहम्मद अमानुल्लाह, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के प्रतिनिधि कौशल किशोर, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रतिनिधि मृणाल कुमार, गणेश शुक्ला उपस्थित थे.