जर्जर बांध की मरम्मती की दिशा में पहल करने का मंत्री से अनुरोध
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव एवं मथार टीका रामपुर बांध निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य श्यामदेव यादव, शिवनंदन यादव, साहेब महतो, रणवीर यादव ने रविवार को जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें श्रीनगर मथार से टीका रामपुर तक लगभग दो किलोमीटर जर्जर बांध की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके मरम्मती की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया.
मौके पर स्थानीय नेताओं ने मंत्री को बताया कि इस संबंध में जिला अधिकारी से मिलकर भी समस्या से अवगत कराया गया था और जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ एवं बाढ़ प्रमंडल के अधिकारी ने जांच किया और मरम्मती कार्य कराने का भरोसा दिलाया था. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, हम हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर साहनी, पंकज कुमार, नंदू कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.