कोलवारा पंचायत की मुखिया का निधन, शोक में डूबा पंचायत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत की मुखिया रेखा देवी का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वे विगत कुछ सप्ताह से बीमार थीं तथा पटना में उनका ईलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से कोलवारा पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर गुरूवार को होगा. बताते चलें कि 2001 से 2016 तक राहुल कुमार बच्चन कोलवारा पंचायत के मुखिया थे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा देवी ने पंचायत की कमान संभाली. रेखा देवी महदीपुर की मुखिया सुभदा देवी के बाद दूसरी मुखिया हैं जिनकी अपने कार्यकाल के दौरान मौत हुई है.
मुखिया रेखा देवी के निधन पर कोलवारा पंचायत की सरपंच सुलिया देवी ,पंचायत समिति पूनम देवी, उपमुखिया बाबदाय देवी, वार्ड सदस्य सलिता देवी, रजनी देवी, ललिता देवी, पंच सदस्य शोभा देवी, परबत्ता प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, भरसों पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील कुमार सिंह, पवन कुमार चौधरी, माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, डॉ अविनाश कुमार राय, अमर कुमार, रवि कुमार, निलेश पासवान, सौरभ कुमार, प्रदुम समेत पंचायत के कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.