दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की उठी मांग
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप के जिला कार्यालय में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की 75वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं संचालन जाप के अनुसूचित जाति/ जनजाति सेल के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दास ने किया. इस अवसर पर रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने दिवंगत रामविलास पासवान को निर्भीक नेता बताते हुए कहा कि उन्हें शोषितों की आवाज बुलंद करने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में दलित नेता के रूप में याद किया जायेगा. वहीं जाप के जिलाध्यक्ष सह मुखिया रामपुर कृष्णानंद यादव ने कहा कि रामविलास पासवान जी एक उपेक्षित गांव से चलकर सांसद के तौर पर 9 बार दिल्ली पहुंचे और मंत्री भी बने. वे दलित के सम्मान के लिए सरकार में रहकर भी संघर्ष करते रहे. जो कि जिले वासियों के लिए गौरव की बात है.
इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा, जाप के जिला महासचिव मुन्ना पासवान, पंचायत समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष चंदन पासवान, जिला प्रवक्ता रितु पांडे, युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष कवि रंजन यादव, जाप के जिला महासचिव मनीष कुमार, छात्र नेता मोहम्मद टीपू सुल्तान, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, राजकुमार साह आदि ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग उठाई.