जमालपुर व नयागांव में जल्द ही शुरू होगा विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण
लाइव खगडिया ( मुकेश कुमार मिश्र) : “जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वाडों का चौमुखी विकास होगा. परबत्ता विकास की रथ पर तेज गति से चल पड़ा है. जमालपुर एवं नयागांव में जल्द ही विधुत पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.” उक्त बातें परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने सोमवार को गोगरी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत एसडीएओ आवास के नजदीक नगर सरकार भवन के उद्घाटन के मौके पर कहीं. वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में गोगरी जमालपुर नगर परिषद में 20 वार्ड हैं, इसके अलावा आसपास के कई पंचायतों को भी नगर परिषद का दर्जा दिया गया है. नए पंचायत के परिसीमन के बाद नए वार्डो को भी नगर परिषद की योजना से विकसित किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जमालपुर बाजार को जाम से मुक्ति पाने के लिए बायपास सड़क का निर्माण होगा. जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान परबत्ता विधान सभा के क्षेत्रों का विकास कर उसे विकासशील बनाने का काम किया और अब वर्तमान विधायक ने मेडिकल कॉलेज, आई टी आई कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मेगाफ़ूड फैक्ट्री जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ को परबत्ता व गोगरी की धरती पर लाने का काम कर रहे हैं. वहीं राजीव कुमार ने कहा कि खगड़िया व बेगूसराय के पंचायत प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है.
उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षदों ने उपस्थित अतिथि काो अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा नगर परिषद कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया . मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बिनोद झा, नगर अध्यक्ष शशिकला देवी, उपाध्यक्ष मुमताज बेगम, वार्ड नंबर एक के पार्षद रीता कुमारी, भोला मंडल, मायाराम, नरेश कुमार सुमन, जयकुमार सिन्हा, राजकिशोर यादव, राकेश चौधरी, डॉ दीपक कुमार, लाल बिहारी चौरसिया, रवि कुमार रवि, राजेश झा, धर्मदेव पटेल, सुबोध गुप्ता, धर्मदेव पटेल, जदयू नेता अनिल पोद्दार, सुबोध पोद्दार, परबत्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सोनु कुमार आदि उपस्थित थे.