प्रारंभिक शिक्षक नियोजन : काउंसलिंग में पारदर्शिता रखने का डीएम का निर्देश
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तैयारियों को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने काउंसलिंग स्थल पर विभागीय निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल आदि की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए कोविड- 19 प्रोटोकॉल के अनुसार विधि सम्मत व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के अधिसूचना ज्ञापांक 621, दिनांक 03.07.21 के मुताबिक निर्धारित काउंसलिंग तिथि एवं स्थल इस प्रकार हैं.
नगर निकाय : जिला मुख्यालय
5 जुलाई 2021 (वर्ग 6 से 8वीं तक)
6 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
प्रखंड नियोजन इकाई : जिला मुख्यालय
7 जुलाई 2021 (वर्ग 6 से 8वीं तक)
8 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
पंचायत नियोजन इकाई : प्रखंड मुख्यालय
12 जुलाई 2021 (वर्ग 1 से 5वीं तक)
जिले के नवसृजित नगर निकायों सहित सभी नगर निकायों में नियोजन संबंधी काउंसलिंग कार्य शहर के जेएनकेटी इंटर कॉलेज में किया जाएगा. जबकि पंचायत नियोजन इकाई का काउंसलिंग कार्य संबंधित प्रखंड मुख्यालय में किया जाएगा. जिले में प्रखंड नियोजन इकाई का काउंसलिंग कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है.
काउंसलिंग स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की संभावित उपस्थिति और कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए काउंसलिंग स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु महिला दंडाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जिलाधिकारी ने प्रत्येक काउंसलिंग स्थल पर सीसीटीवी की व्यवस्था और वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है. काउंसलिंग स्थल पर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचनाओं के संप्रेषण हेतु नियोजन इकाई वार सहायता केंद्र अर्थात हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. अभ्यर्थियों को मदद के लिए और काउंसलिंग कार्य के मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, बिजली एवं पंखे सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं बताया गया कि सभी नियोजन इकाई में काउंसलिंग पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक चलेगी. जबकि अपराह्न 06 बजे तक चयनित अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया जायेगा.
मौके पर बताया गया कि काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति हेतु समर्पित अभ्यावेदन के साथ संलग्न किए गए अंकपत्र/प्रमाण पत्रों की मूलप्रति के अतिरिक्त दो-दो स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लाना आवश्यक होगा. काउंसलिंग के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी का नाम लाउडस्पीकर के माध्यम से तीन बार पुकारा जाएगा और अगर वे उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके बाद के क्रमवार अभ्यर्थी को उसी प्रकार लाउडस्पीकर के माध्यम से तीन- तीन बार पुकारा जाएगा. इस दौरान यदि वह अभ्यर्थी जिनका नाम पूर्व में पुकारा गया हो, उपस्थित होकर नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होना चाहेंगे तो उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी. वरीयता सूची से सभी अभ्यर्थियों को बुलाने के बाद यदि रिक्ति अवशेष रह जाती है और ऊपर की सूची में अंकित अभ्यर्थी, जिनका नाम पुकार होने पर अनुपस्थित रहे, वैसे छूटे अभ्यर्थी को मेधा सूची के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. काउंसलिंग तिथि को काउंसलिंग पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों के उपस्थिति पंजी को नियोजन इकाई द्वारा क्लोज कर दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के द्वारा उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए कार्यालय का मुहर भी पंजी पर लगाया जाएगा. काउंसलिंग में नियोजन इकाई के सदस्य सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. यदि सदस्य सचिव निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे तो उनके विरोध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. उधर जिलाधिकारी ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में रविवार को जेएनकेटी इंटर कॉलेज का निरीक्षण भी किया और काउंसलिंग व्यवस्था एवं सुविधाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.