Breaking News

परबत्ता पहुंचने पर सांसद को करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को अपने संसदीय क्षेत्र के परबत्ता में शनिवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. परबत्ता के नयागांव में जैसे ही सांसद का काफिला पहुंचा, स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं आक्रोशित लोगों को शांत करने में सांसद के साथ चल रहे सुरक्षा बल एवं स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं लोगों में तूं-तूं मैं-मैं की नौबत भी आन पड़ी. हालांकि बाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सांसद को नयागांव से दूसरे जगहों के लिए रवाना किया गया. 



उल्लेखनीय है कि सांसद परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. सांसद ने अगुवानी सुल्तानगंज के बीच चल रहे पुल निर्माण कार्यों का मुआयना किया. जबकि सांसद के प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद कुल्हड़िया के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कई सड़कों की बदहाल स्थिति की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. जिसके बाद सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का काफिला जैसे ही नयागांव पहुंचा, वैसे ही भाजपा नेता मिथिलेश कुमार एवं लाल रतन के अलावा कई ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया. आक्रोशितों का आरोप था कि सात वर्षों के कार्यकाल के दौरान सांसद के द्वारा परबत्ता विधानसभा में एक भी कार्य नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने बीते साल की बाढ़ और फिर कोरोना काल में जनता का ख्याल नहीं रखा. वहीं स्थानीय सोनू, गोलू, रामविनय, छोटू, अमन, राजा आदि ने सांसद की कार्यशैली के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.

सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा के जिलाध्यक्ष मो मासूम आदि साथ चल रहे थे. दूसरी तरफ सांसद के जिला पहुंचने पर परमानन्दपुर के समीप भी चिराग पासवान के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान चिराग पासवान के समर्थकों ने भी काला झंडा दिखाया और सांसद के विरोध में नारेबाजी की. 

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!