Breaking News

खाद दुकानों पर उर्वरकों की मूल्य तालिका प्रदर्शित करने का निर्देश




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें वर्चुअल माध्यम से जिले के विधायकगण भी शामिल हुए. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और खरीफ मौसम के जून माह के लिए आवश्यक उर्वरक उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने का कि अबतककखाद के कालाबाजारी की कोई सूचना नहीं है एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के द्वारा भी खाद की उपलब्धता एवं वितरण का नियमित मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

मौके पर बताया गया कि खरीफ मौसम के जून माह में जिले में 10052 मेट्रिक टन खाद की आवश्यकता है और जिले में 18221 मेट्रिक टन उपलब्ध है. वहीं बताया गया कि कृषि वर्ष 2021-22 के पूरे खरीफ मौसम में जिले के किसानों द्वारा 55224 मेट्रिक टन खाद के खपत का अनुमान है और किसानों के द्वारा मुख्य रूप से यूरिया, डीएपी, एनपीके एवं एमओपी खाद का प्रयोग किया जाता है. 


इस अवसर पर अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा ने खाद विक्रेताओं के द्वारा खाद की मूल्य तालिका एवं स्टॉक प्रदर्शित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इसकी व्यवस्था की जाए. जबकि परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के प्रतिनिधि श्री ध्रुव कुमार शर्मा ने जिले में खाद की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद आसानी से किसानों को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने भी खाद दुकानों पर अद्यतन मूल्य तालिका प्रदर्शित करने का सुझाव देते हुए कहा कि पैक्सों को भी समय पर खाद मिलनी चाहिए, ताकि उनसे संबद्ध किसानों को भी ससमय और आसानी से खाद उपलब्ध हो सके.

बैठक में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता पर संतोष जताया और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरकों की अद्यतन मूल्य तालिका को सभी खाद दुकानों पर दृष्टिगोचर स्थल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. मौके पर उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी राजन कुमार उपस्थित थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!