
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला हॉकी संघ के खिलाड़ियो ने बुधवार को स्थानीय कोशी कॉलेज के मैदान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया. वहीं जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने कहा कि आज ही के दिन 23 जून 1894 को पेरिस में ओलंपिक समिति की स्थापन हुई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि हॉकी बिहार के तत्वाधान में 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज से हुई है, जो कि 25 जून तक चलेगा. इस क्रम में कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को गूगल मीट पर क्विज का आयोजन किया गया है. जबकि गुरूवार को हॉकी स्किल का वीडियो बनाकर इसका प्रदर्शन किया जायेगा और कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
मौके पर हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस खेल व फिटनेश को समर्पित है. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिये ओलंपिक ही एक ऐसा खेल है जो सभी खेल और खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है. वहीं नेशनल खिलाड़ी अंजू कुमारी ने कहा कि आगामी महीने में टोक्यो में ओलिंपिक का आयोजन होना है. जिसमें उम्मीद है कि सभी खेल के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ियो ने भी ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. ऐसा में खिलाड़ी बिहार सरकार से भी राज्य में बेहतर संसाधन तथा इंफ्रास्टक्चर उपलब्ध करवाने की अपेक्षा करते हैं. ताकि प्रदेश के खिलाड़ी भी ओलंपिक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें.
मौके पर नेशनल खिलाड़ी नाजरीन आगा, रिमझिम कुमारी,लनीतीश कुमार, अंडर 17 वर्ग के हॉकी खिलाड़ी लक्की कुमार, रजनीश, अजय, कामनी, छोटी, करण, उपशित आदि उपस्थित थे. जबकि गूगल मीट के माध्यम से बिहार के 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया.