पिकअप से 333 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक व उपचालक गिरफ्तार
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला पुलिस ने पटना के निगरानी टीम के सहयोग से आम लदे एक पिकअप पर छिपाकर ऱखे 333 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही वाहन के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद की गई विदेशी शराब में 375 एमएल पैक की 560 बोतल एवं 750 एमएल पैक की 164 बोतल शामिल है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिकअप पर आम लोड था और उसके नीचे शराब की बोतलों को छिपाकर रखा वाहन महेशखूंट से पचौत गांव की ओर जा रहा था. मामले की गुप्त सूचना मिलते ही बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में एएसआई पंकज प्रकाश, एएसआई शैलेश कुमार की टीम ने पचौत पंचायत के पुनर्वास मुशहरी में छापेमारी किया. जहां से शराब बरामद किया गया और साथ ही पिकअप के चालक व उपचालक की गिरफ्तारी हुई.
गिरफ्तार चालक की पहचान मधेपूरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के मो. औरंगजेब एवं उपचालक की पहचान जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के हीरालाल मंडल के रुप में की गई है. मामले में थानाध्यक्ष के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक एवं उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
