Breaking News

नगर परिषद क्षेत्र विस्तार वाले इलाकों में नाला सफाई का कार्य आरंभ



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र विस्तार वाले पांच पंचायत सन्हौली, रांको, संसारपुर, मथुरापुर, कोठिया में बरसात से पूर्व नाला सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया. साथ ही जिले के नवगठित अलौली नगर पंचायत एवं मानसी नगर पंचायत में भी नाला उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया गया है.

इधर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा नवगठित मानसी नगर पंचायत एवं अलौली नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में उक्त स्थलों पर नाला उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया गया है और बरसात के पूर्व इन सभी क्षेत्रों मेें नाला की उड़ाही का कार्य पूर्ण कराने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग दृढसंकल्पित है. जिससे शहर के क्षेत्र विस्तार वाले इलाके एवं नवगठित अलौली नगर पंचायत व मानसी नगर पंचायत में भी नागरिक सुविधाओं में वृद्धि होगी. जिसके लिए विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है. 


मौके पर ईओ राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त मजदूर रखकर नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है और विभाग के निर्देशानुसार बरसात से पूर्व नाला उड़ाही का कार्य पूर्ण करने के लिए खगड़िया नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों की भी अलग-अलग स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है औरलजल जमाव की स्थिति की निगरानी रखी जा रही है. जबकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने पर उसके निदान हेतु पंपसेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. शहरी क्षेत्र की सभी तरह की सुविधाएं यथा साफ-सफाई, सड़क व नाला का निर्माण, सबके लिए आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ क्षेत्र विस्तार वाले इलाके एवं नवगठित नगर निकाय वाले नागरिकों को मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व के नगर परिषद क्षेत्र के सभी बड़े एवं छोटे नाला की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है और नवगठित नगर निकायों एवं नगर परिषद के क्षेत्र विस्तार वाले इलाकों में राजस्व वृद्धि हेतु होल्डिंग टैक्स लगाने, भवन निर्माण शुल्क एवं अन्य राजस्व प्राप्ति के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!