Breaking News

दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित दो की मौत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानसी-महेशखुंट रेल खंड पर दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला सहित दो की मौत हो गई. मानसी-महेशखूंट रेलखंड के पूर्वी ठाठा के समीप ट्रेन से की चपेट में आने से पूर्वी ठाठा निवासी स्व बहादुर मंडल का 23 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार उर्फ बिरल की मौत हो हुई है. घटना के बाद मानसी जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया. 


दूसरी तरफ महेशखुंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी राजेन्द्र मंडल चंदन सिंह की 45 वर्षीय पत्नी आभा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला की बेटी कटिहार में एएनएम पद पर नौकरी करती है और महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए कटिहार जा रही थी. इसी क्रम में अवध आसाम एक्सप्रेस  ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला ट्रेन से गिर गई और उसका दोनों पैर कट गया. घटना के बाद महिला को घायलावस्था में इलाज के लिए महेशखूुंट के एक प्राइवेट क्लिनिक ले गया. जहां उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद महेशखूंट जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसका पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!