विभिन्न मांगों को लेकर जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप के जिला कार्यालय में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया. इस अवसर युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि 5 जून 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश की बदतर हालत को देखते हुए संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था और कहा गया था बिना क्रांति के लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता है. लेकिन आज आमजन की आवाज उठाने वालों का मुंह बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में जाप सप्रिमो पप्पू यादव को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया. जिससे बिहार की जनता आक्रोशित है.
वहीं नागेन्द्र सिंह त्यागी ने बताया कि जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के आह्वान पर राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी, मृतक के परिजन को चार लाख का मुआवजा एवं कोरोना मरीज का मुफ्त इलाज की मांग को लेकर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास रखा जा रहा है.
मौके पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य अजीत सरकार, जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा, एससी/ एसटी सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास, जाप के श्रीकांत पोद्दार, छात्र युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अमृत राज, छात्र परिषद के जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद टीपू सुल्तान, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, हर्षवर्धन कुमार आदि उपस्थित थे.