लॉकडाउन के मद्देनजर शहर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का फ्लैग मार्च
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार सरकार के लॉकडाउन संबंधी दिशा निर्देशों के अनुपालन के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर शहर में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित थे. उधर लॉकडाउन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था.
गौरतलब है कि बुधवार को कपड़ा, स्वर्ण आभूषण, जूते चप्पल आद् की दुकानें नहीं खुलनी थी. जिसपर अभियान के दौरान आज विशेष नजर रखी गई.
इस दौरान बिना मास्क पहने घूमते पाए गए लोगों एवं बिना पास के घूम रहे वाहनों से दंड भी वसूला गया. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव को इस अभियान के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी.