बिहार वेब मीडिया नीति 2021 को मिली मंजूरी,वेब पोर्टल को भी मिलेगा सरकारी विज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : डिजिटल के दौर में अखबारों और टीवी चैनलों के बीच वेब पोर्टल का महत्व भी काफी बढ़ा है और सरकार ने भी माना है कि तकनीकी के नए साधन विकसित होने से प्रचार-प्रसार का नया विकल्प भी उपलब्ध हुआ है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सरकार ने वेब मीडिया नियमावली 2021 का गठन किया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित वेब मीडिया नियमावली को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दो दी गई है. नियमावली गठन के साथ ही वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन प्राप्त होने का रास्ता साफ हो गया है.
बिहार वेब मीडिया नियमावली 2021 के तहत कम-से-कम दो वर्ष से अस्तित्व में रहे वेबसाइट को ही सूचीबद्ध किया जाएगा. ऐसी वेबसाइट जिनकी दर का निर्धारण भारत सरकार के डीएवीपी द्वारा किया गया हो, उसी दर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्धता के लिए उन्हें योग्य माना जाएगा. लेकिन जिन वेब माध्यमों की डीएवीपी दर निर्धारित नहीं है, उन्हें इस नियमावली के संगत प्रावधानों के अनुसार डीएवीपी दर से समानुपातिक दर से भुगतान किया जाएगा.
वेबसाइट को सूचीबद्ध करने के लिए प्रति माह हिट्स की संख्या न्यूनतम 50 हजार रखी गई है. सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया है कि वेब मीडिया विज्ञापन नीति में पांच समूह गठित किए गए हैं. समूह क में वैसे न्यूज़ वेबसाइटों को रखा गया है जिनकी प्रति माह 50 लाख से अधिक यूजर्स हो. समूह ख में 20 लाख से अधिक एवं 50 लाख तक के यूजर हों. जिस वेबसाइट के यूजर्स 2.5 लाख से अधिक और 20 लाख तक होंगे उसे समूह ग में जगह दी गई है, जबकि समूह घ में डेढ़ लाख से अधिक एवं ढाई लाख तक यूजर प्रतिमाह वाले को और समूह ड़ में 50 हजार से अधिक एवं डेढ़ लाख तक के यूजर वाले वेबसाइट को रखा गया है. साथ ही जिस व्यक्ति अथवा संस्था के नाम पर डोमेन नेम निबंधित होगा उस व्यक्ति अथवा संस्था के प्रधान का आचरण प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. आचरण प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही उन्हें विज्ञापन के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. यह गणना यूनिक यूजर प्रतिमाह के आधार पर की जाएगी. लेकिन जो वेबसाइट मोबाइल फोन पर उपलब्ध नहीं है, उन्हें विज्ञापन के लिए सूचबद्धता प्रदान नहीं की जाएगी.
यूनिक यूजर्स प्रति माह के आधार पर पांच श्रेणियों में बांटा गया है वेब माध्यम
समूह क – 50 लाख से अधिक यूनिक यूजर्स प्रतिमाह
समूह ख – 20 लाख से 50 लाख तक यूनिक यूजर्स प्रतिमाह
समूह ग – 2.5 लाख से 20 लाख तक यूनिक यूजर्स प्रतिमाह
समूह घ – 1.3 लाख से 2.5 लाख यूनिक यूजर्स प्रतिमाह
समूह ड़ – 0.5 लाख से 1.5 लाख यूनिक यूजर्स प्रतिमाह