Breaking News

तेज होगा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच बन रहे फोरलेन गंगा पुल के संपर्क सड़क की चिन्हित जमीन को खाली कराने के लिये सोमवार से ही प्रशासन तथा पुलिस की टीम परबत्ता पंहुच अभियान चला रही है. इस क्रम में पदाधिकारियों ने करना गांव के समीप जगुआ मौजा एवं मड़ैया के नजदीक पिपरा लतीफ मौजा, बैसा मौजा, बन्देहरा मौजा में अधिग्रहित जमीन को किसानों से मुक्त कराकर निर्माण कंपनी को सौंप दिया. बताया जाता है कि इनमें से दौ मौजा में कुछ किसानों को सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे को लेकर आपत्ति थी. जिसको लेकर प्रशासनिक टीम ने किसानों को सभीआपत्तियों के निराकरण का भरोसा दिया. 


इस दौरान जिला भूअर्जन पदाधिकारी, गोगरी के अपर अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रकिशोर सिंह, गोगरी के डीसीएलआर राहुल कुमार, परबत्ता सीओ अंशू प्रशून, सीआई सुबोध झा, कर्मचारी मोहन कुमार, परबत्ता थाना के सहायक थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव तथा मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन के साथ पुलिस बल के दर्जनों जवान व महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.

इसके साथ ही जमीन से संबंधित गतिरोध दूर हो गया और सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. हालांकि मौके पर कुछ किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने का भी आरोप लगाया. जिसपर भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जमीन का मुआवजा किसानों को मिल गया है. अगर किसी की कोई समस्या है तो संबंधित किसान अपना दावा  कागजात के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं. वहीं पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डाईरेक्टर ईं आलोक झा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चार दिनो में लगभग तीन किलोमीटर से अधिक जमीन को उपलब्ध कराया गया है और अब पुल के संपर्क पथ निर्माण कार्य को तेज गति से आगे बढाया जायेगा.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!