Breaking News

मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदर प्रखंड मंत्री अशोक सहनी की हत्या




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खगड़िया -बखरी मार्ग के कोठिया ढ़ाला के समीप से रविवार को अपहृत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदर प्रखंड मंत्री अशोक सहनी की बदमाशों ने हत्या कर दी है. अपहरण के अगले दिन सोमवार को उनका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोरायडीह गांव के पास एक गड्ढे से बरामद किया गया है.

उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय अशोक सहनी उर्फ मुन्ना सहनी के अपहरण की जानकारी मिलते ही उनके परिजन ने चुनावी रंजीश के कारण घटना को अंजाम देने एवं हत्या की आशंका जताई थी. हलांकि इस बीच सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विभिन्न थाना की पुलिस अपहृत की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी करती रही. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी और अपहरण की घटना के अगले ही दिन अशोक सहनी का लाश बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अशोक सहनी के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं और आरंभिक तौर पर शव को देखने पर गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


अशोक सहनी सदर थाना क्षेत्र के बलुआही के रहने वाले थे. बताया जाता है कि वे रविवार को जिले के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित एक जलकर को देखने गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया. हलांकि रविवार को ही उनका बाइक बरामद कर लिया गया था. लेकिन अपहृत अशोक सहनी को सकुशल बरामद करने में पुलिस सफल नहीं हो सकी. बहरहाल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रखंड मंत्री का अपहरण के बाद हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!