Breaking News

मास्क की क्वालिटी को लेकर उठने लगे हैं सवाल, वितरण का कार्य भी धीमी




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में सरकारी राशि से मास्क उपलब्ध कराने की योजना कच्छप गति से चल रहा है. साथ ही जहां मास्क का वितरण हो रहा है, वहां मास्क के गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इस क्रम में कुल्हडिया पंचायत में वितरित की गई मास्क की गुणवत्ता के लेकर लोग भड़क उठे हैं. बताया जाता है कि कुल्हडिया निवासी शारदा कुमारी ने  पंचायत में वितरित मास्क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत जिलाधिकारी से भी की है. 


इधर रोबिन कुमार, पवन ठाकुर, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन शर्मा, इमरान अली आदि  ने बताया कि  इन दिनों  सरकारी स्तर से मास्क का वितरण किया जा रहा है. लेकिन इस मास्क से कोरोना वाइरस से बचाव कदापि नहीं हो सकता है. जबकि सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुमार का कहना है कि परबत्ता प्रखंड में मास्क में वितरण कच्छप गति से चल रहा है तथा मास्क गुणवत्ता के पैमाने पर भी खड़ा नहीं दिख रहा है. मामले पर स्थानीय पदाधिकारी जीविका की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!