Breaking News

लॉकडाउन में दुकानदार को कपड़ा बेचना पड़ा मंहगा, 5100 का जुर्माना




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : लाॅकडाउन के बीच जिले के परबत्ता के रामलाल मार्केट में सोनल वस्त्रालय नामक एक दुकान के दुकानदार को कपड़ा बेचना महंगा पड़ गया है और लॉकडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की गई है. दुकान का शटर लगाकर ग्राहकों को कपड़ा बेचने की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे बीडीओ रविशंकर कुमार एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने दुकानदार को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है. हालांकि बाद में दुकानदार राजीव राज के द्वारा काफी विनती किए जाने के बाद प्रशासन ने 5 हजार 1 सौ रुपये का जुर्माना लेकर सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया गया है. 


प्रशासन की कार्रवाई से बाजार के अन्य दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बता दें स्थानीय प्रशासन को को कई दिनों से यहां के दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थी. इस दौरान दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान संचालकों को लगातार प्रशासन की तरफ से चेतावनी भी दिया जा रहा था कि लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके कुछ दुकानदार लगातार प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर रहे थे.

पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी दी. इस दौरान दर्जनों लोगों से मास्क नहीं पहनने को लेकर जुर्माना भी वसूल किया गया. साथ ही कई सार्वजनिक जगह पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में बाजार पहुंचे लोगों का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण जांच किया गया.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!