Breaking News

सांसद की पहल, मारवाड़ी युवा मंच को मिलेगा वातानुकूलित एम्बुलेंस




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने जिला योजना पदाधिकारी को मारवाड़ी युवा मंच के लिए एक वातानुकूलित एम्बुलेंस का कोटेशन / प्राक्कलन उपलब्ध काने को लेकर पत्र लिखा है. ताकि एमपी लैड्स से एम्बुलेंस क्रय करने की सहमति व राशि विमुक्त करने की वो अनुशंसा कर सकें. 


दरअसल मारवाड़ी युवा मंच के  जिलाध्यक्ष सुमित कुमार ने सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य के माध्यम से सांसद को एम्बुलेंस को लेकर एक आवेदन सौंपा था. जिसपर पहल करते हुए सांसद ने डीपीओ को कोटेशन / प्राक्कलन प्राथमिकता के आधार पर भेजने का निर्देश दिया है. वहीं सांसद ने उल्लेख किया है कि मारवाड़ी युवा मंच एक स्वंयसेवी पंजीकृत संस्था है और इनके द्वारा विगत 30 वर्षो से एंबुलेंस सेवा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है. जिससे जिले के आसपास के बड़ी संख्या में मरीजों को एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिलता रहा है. इस परिस्थिति में एंबुलेंस सेवा को निर्वाध रूप से चालू रखने के उद्देश्य से आवश्यक है कि तत्काल एक एंबुलेंस मारवाड़ी युवा मंच के खगड़िया शाखा को उपलब्ध कराया जाये.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!