बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया पौष्टिक आहार, विटामिन की गोलियां व मास्क
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय सुलेश्वर बाबा स्थान, बलुआही बस स्टैंड में 200 परिवार के बीच उनके नौनिहाल बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के मद्देनजर पौष्टिक आहार, विटामिन की गोलियां व मास्क का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक कुमार शानू ने बताया कि सामाजिक युवा कार्यकर्ता रवि जयसवाल द्वारा समाज के बीच चल रहे अभाविप के सेवा कार्यों को मजबूत करने के लिए सहयोग के रूप में कोरोना काल के दौरान आर्थिक तंगी का शिकार हुए गरीब परिवारों के नौनिहाल बच्चों के उचित पोषण हेतु राहत सामग्री के रूप में दलिया, विटामिन की गोलियां, बिस्कुट व मास्क उपलब्ध करवाया गया था. आज ऐसे समाज के बीच कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए दो सौ परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया है.
वही समाजसेवी रवि जायसवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद संभावित तीसरी लहर नौनिहालों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. ऐसे में बच्चों के सही देखभाल के साथ-साथ उनके सही पोषण का भी ख्याल रखना होगा. लेकिन कोरोना की वजह से सैकड़ों परिवार आर्थिक तंगी का बोझ झेल रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए उचित पोषण की व्यवस्था कर पाना एक नई चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ जाती है. अतः प्रयास है कि समाज के नौनिहालों को सही पोषण प्रदान कर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने कि दिशा में पहल है.
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल, विद्यार्थी परिषद के कोषाध्यक्ष युवराज कुमार आदि उपस्थित थे.