15 दिनों के अंदर परिवहन विभाग हर प्रखंड में देगा 2-2 एम्बुलेंस : सम्राट चौधरी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा शुक्रवार को जिले के परवत्ता प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया. इस दौरान मंत्री ने वहां के प्रभारी और चिकित्सको से अस्पताल की व्यवस्था व सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल की आवश्यक आवश्यकताओं के बारे में जाना.
मौको पर मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वे विगत तीन दिनों से लगातार जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधा और आवश्यक कमी का जायजा ले रहे हैं वहीं उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में 15वीं वित्त की राशि से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु 30 बेड का ऑक्सीजन कंसीट्रीटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण सहित पूर्ण सेटअप अविलंब तय करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
साथ ही मंत्री ने बताया कि गोगरी अनुमंडल अस्पताल में 55 बेड के ऑक्सीजन प्लांट के लगाने की सहमति भी पंचायती राज विभाग के द्वारा दे दी गई है. एंबुलेंस की कमी होने के एक सवाल पर मंत्री ने जानकारी दी कि अगले 15 दिनों के अंदर हर प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस परिवहन विभाग के माध्यम से उपलब्ध होना तय है. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवा दे रहे कर्मियों को कोरोना महामारी काल में धैर्य और मरीजों के प्रति सहानभूति बनाए रखने की अपील किया. इस अवसर पर मौजूद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया की सम्राट चौधरी को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी की चिंता कर रही है और वे इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं.
मौके पर सदर व गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री रवि सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, चमन सिंह, मनोज भारती, परमानंद ठाकुर, जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे.