Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय, विभिन्न जगहों से कोरोना जांच के लिए लिया सैंपल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता में मंगलवार को बीडीओ रविशंकर कुमार एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास कोरोना संक्रमण को लेकर आमलोगो को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई एवं उनसे जुर्माना भी वसूला किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया है कि अभियान के दौरान करीब 2 हजार 7 सौ रुपये जुर्माने के तौर पर लोगों से वसूल किया गया. 


दूसरी तरफ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कोविड जांच शिविर लगाकर दर्जनों लोगों का सैंपल भी इकट्ठा किया जा रहा है. इस क्रम में टीम परबत्ता हटिया बाजार, स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक पहुंचकर सामाजिक दूरी का पालन करने का संदेश दिया और विभिन्न जगहों पर मौजूद लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल इकट्ठा किया.

गौरतलब है की कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण का चैन ध्वस्त करने के लिये कवायद तेज कर दी है और प्रखंड में लागातर कोरोना मरीजो की संख्या में कमी हो रही है. आमलोगों से बिना जरूरी काम के घर से बाहर नही निकलने, मास्क का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी का पालन करने का अपील लगातार की जा रही है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!