Breaking News

परबत्ता : बाढ़ से निजात के लिए माधवपुर पंचायत में रिंग बांध बनाने की जरूरत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : संभावित बाढ़ के मद्देनजर सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने जिलाधिकारी के साथ 14 मई को हुई बैठक में जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के बगल में रिंग बांध बनाने की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया था. यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने बताया है कि रिंग बांध बन जाने से माधवपुर पंचायत को बाढ़ से प्रभावित होने से बचाया जा सकता है. 


बताया जाता है कि बैठक में सांसद ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जी एन बांध के अंदर की रिंग बांध एवं चकप्रयाग गांव के समीप पिछले वर्ष रिंग बांध टूटने से उपजे स्थिति की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया था. साथ ही परबत्ता के लगार जमींदारी बांध, तेमथा करारी बांध, गोगरी प्रखंड के अंतर्गत विरबास और बेलदौर के डुमरी, बलैठा, लगमा, बारून, तांती टोला, तेलिहार में चल रहे कटाव निरोधक कार्य का अपने स्तर से निरक्षण करने का अनुरोध किया था.  इस अवसर पर बलैठा पंचायत के अंतर्गत पचाठ दुर्गा मंदिर के समीप तेजी से हो रहे कटाव पर भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था.

उल्लेखनीय है कि डीएम ने सोमवार को परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी बांध एवं लगार जमींदारी बांध का निरीक्षण कर कटाव निरोधी कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया था.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!