Breaking News

DM ने दिया तेमथा करारी व लगार जमींदारी बांध का काम समय से पूरा करने का निर्देश

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आगामी मानसून के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के परबत्ता अंचल स्थित तेमथा करारी जमींदारी बांध एवं लगार जमींदारी बांध के कटाव-निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता को दिया. गौरतलब है कि तेमथा करारी एवं लगार जमींदारी बांधों के कटाव निरोधी कार्यों के लिए क्रमशः 34.20 लाख एवं 97.30 लाख राशि प्राक्कलित की गई है. तेमथा करारी जमींदारी बांध में मिट्टी का कार्य एवं ऊंचीकरण व चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.  जबकि लगार जमींदारी बांध में गंगा के बाढ़ के पानी से प्रभावित जगहों पर जिओ बैग से पीचिंग का काम कर बांध को कवर अप कराया जा रहा है. बताया जाता है कि तेमथा करारी जमींदारी बांध का कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और 25 मई तक कार्य समाप्त कर लिया जाएगा. लगार जमींदारी बांध में 50 प्रतिशत कटाव निरोधी कार्य पूरा किया गया है और यहां मई माह के अंत तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है. निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे और उन्होंने समय से काम को पूरा करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण, प्रमंडल 1 के अधीक्षक अभियंता अमर कुमार को दिया. मौके पर गोगरी अनुमंडल अधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 1 के सहायक अभियंता रामकुमार सिंह एवं कनीय अभियंता विजय कुमार उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!