Breaking News

डीएम ने किया परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर  जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा राजीव रंजन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल में विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. मौके पर डीएम ने बताया कि खगड़िया एवं गोगरी अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद परबत्ता में भी इस तरह के प्लांट लगाए जा सकते हैं. फिलहाल इसके लिए अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर आवश्यक उपाय किए जाएंगे. 


गौरतलब है कि विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा 50 लाख रुपए विधायक निधि फंड से दिए जाने की अनुशंसा की गई है और इसका उपयोग परबत्ता एवं गोगरी अस्पताल में ऑक्सीजन के छोटे एवं जरूरत के मुताबिक वाले संयंत्र लगाने में की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए  प्रतिदिन टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने एवं संक्रमण जांच के कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने अस्पताल परिसर में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने का हिदायत दी. मौके पर अस्पताल के मैनेजर दीपक कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!