Breaking News

गेहूं खरीद को लेकर किसानों ने दिया घर के दरवाजे पर व खेतों में धरना




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहार किसान मंच के कार्यकर्तीओं ने अपने-अपने दरवाजे व खेतों में गेहूं खरीद मामले को लेकर धरना दिया. धरना के दौरान  बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने बताया कि बिहार गेहूं उत्पादन में एक प्रमुख राज्य है और यहां 6 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन होता है. दूसरी तरफ सरकार ने इस वर्ष 60 लाख मेट्रिक टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा था, लेकिन खरीद मात्र 7 लाख मेट्रिक टन का हुआ है. 15 मई तक 1 लाख मेट्रिक टन गेहूं की खरीद नहीं हुआ है यहां के किसानों की तरक्की कैसे हो पायेगी ! 


वहीं किसान नेता ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 9800 मेट्रिक टन है. लेकिन अधिकारी के द्वारा सही मोनेटरिंग नहीं किये जाने के कारण पेक्स अध्यक्ष खरीद में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. ऐसे में जिले में 9800 मेट्रिक टन के जगह अभी तक 1500 मेट्रिक टन भी खरीद नहीं हो सका है और मजबरी में किसान बिचौलियों के हाथ कम कीमत पर गेहूं बेच रहे हैं .

धरना कार्यक्रम मे बिहार किसान मंच के उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा, देवानंद कुशवाह, अशोक कुमार यादव, पंकज यादव, चंदन कुमार अजीत कुमार, जीतेंद्र यादव, नागेश्वर चौरसिया, अनिल कुमार यादव, पंकज सिंह, शशि प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, मनोज यादव, अर्जुन शर्मा, मो शदुल्ला, मो मुश्लिम, बलराम चौधरी, मुकेश सिंह, सुमित यादव, सुनील कुमार, देवन यादव, निरंजन सिंह आदि ने भाग लिया.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!