Breaking News

कुशल राजनीतिज्ञ के साथ सरल स्वभाव के धनी थे नेति कुमार पटेल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बुद्धनगर भरतखंड निवासी किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष नेति कुमार पटेल की कोरोना से मौत से किसान समेत विभिन्न राजनीति दल के कार्यकर्ता आहत हैं. उनके परिजन को दुख की इस घड़ी में राजनीति दल के बड़े बड़े नेता टेलीफोन के जरिए हिम्मत दें रहें हैं. नेति कुमार पटेल जदयू युवा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर रह चुके थे. उनके करीबी रहे चुके तेमथा करारी निवासी मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष एस के सिन्हा ने बताया कि नेति कुमार पटेल बड़े ही सुलझे व्यक्ति थे और राजनीति की शुरुआत जदयू से शुरू किया था. उसके बाद विगत पांच वर्षों से हार्दिक पटेल के साथ वे कदम से कदम मिलाकर चल रहें थे.  किसानों के हित में दोनों ने मिलकर किसान क्रांति सेना का गठन किया. किसान नेता हार्दिक पटेल के सभी कार्यक्रम में उनकी अहम भूमिका रहती थी. 


मालूम हो कि 16 अप्रैल को उनकी मां का देहांत की खबर पर वे 17 अप्रैल को अपने पैतृक गांव सपरिवार बुद्ध नगर भरतखंड पहुंचे थे. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर 16 अप्रैल को मां की निधन की जानकारी भी पोस्ट किया था. लेकिन 27 दिनों के अंदर परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सरल स्वभाव के धनी नेति कुमार पटेल की देश के बड़े-बड़े नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच गहरी पैठ थी. साथ ही दिल्ली में लोगों की सेवा के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे.  नेति कुमार पटेल की शादी 2009 में मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत रहुआ गांव में एक जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय देवनंदन राय के सुपुत्री छोटी के साथ हुई थी. नेति कुमार पटेल की दोनों सुपुत्री आराध्या पटेल (10 वर्ष) व कृष्णा पटेल ( 5 वर्ष) को अपने पिता के अंतिम दर्शन के 13 मई को भागलपुर बरारी घाट  लाया गया था. उसके बाद दोनों बच्चे को अपने ननिहाल रहुआ भेज दिया गया है.

मृतक की पत्नी छोटी देवी बुद्धनगर भरतखंड में परिजन को हिम्मत देते हुए अपने कलेजा पर पत्थर रखकर दिवंगत पति का विधि-विधान पूर्वक श्राद्ध कर्म आदि में लगी हुॉई है. ताकि उनके पति की आत्मा को ईश्वर मुक्ति प्रदान करें. नेति कुमार पटेल का कारोबार कॉन्ट्रैक्ट का था. वह दिल्ली में रहते थे और वही से अपना कारोबार और राजनीति दोनों किया करते थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!