
जाप कार्यकर्ताओं ने निकाली सीएम की अर्थी यात्रा, फूंका पुतला
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप सुप्रिमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में गुरूवार को जाप कार्यकर्ताओं ने जिले के मानसी के मटिहानी गांव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी यात्रा निकाली. जिसका नेतृत्व जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने जैसे नारे लगाये गए. मानसी के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अर्थी यात्रा मटिहानी श्मशान घाट पहुंचा और वहीं सीएम का पुतला दहन किया गया.
मौके पर युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि वैश्विक महामारी में बिहार के हजारों लोगों को हर स्तर पर पप्पू यादव के द्वारा मदद पहुंचाया जा रहा था. जबकि सरकार के मंत्री, विधायक व सांसद डर से घर में दुबके हुए हैं. दूसरी तरफ पप्पू यादव के द्वारा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस चोरी का मामला उजागर करना राज्य व केंद्र सरकार को नागवार गुजरा और आनन-फानन में मृतप्राय हो चुके एक केस में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि जब तक पप्पू यादव को रिहा नहीं किया जाता और राजीव प्रताप रूडी को जेल नहीं भेजा जाता, तब तक जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव में आंदोलन करते रहेंगे.
मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, युवा शक्ति के जिला महासचिव पप्पू यादव, जाप एससी-एसटी सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास, जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार, जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विक्की आर्य, छात्र युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अमृत राज, युवा शक्ति के उपाध्यक्ष रविश यादव, युवा शक्ति गोगरी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, प्रिंस कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, अमीर खान, अनुज कुमार आदि उपस्थित थे.