PMAY : 40 दिनों में 5555 आवास पूर्ण, कराया गया गृह प्रवेश
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत मिशन समापन के तहत आवास पूर्ण कराकर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क एवं सामाजिक दूरी के पालन के साथ लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया. गौरतलब है लॉकडाउन के पूर्व जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा मिशन समापन अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा की समीक्षा की गई थी. जिसमें दोनों ही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. साथ ही साथ कई कर्मियों पर कारवाई भी की गयी थी.
जिसके उपरांत 40 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 5555 आवास को पूर्ण कराया गया. साथ ही साथ मनरेगा अंतर्गत 5346 आवास पूर्ण लाभार्थी को मजदूरी का पूर्ण भुगतान किया गया. उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया है कि आगे भी आवास पूर्णता एवं आवास पूर्ण लाभार्थी को मजदूरी का पूर्ण भुगतान में और भी तेजी लाया जायेगा.