Breaking News

चकप्रयाग पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, रैपिड जांच में में मिले 12 कोरोना संक्रमित




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में रहस्यमयी मौत का आंकड़ा बढ़ने के सूचना पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की एक टीम शुक्रवार को लगार पंचायत के चकप्रयाग गांव पहुंची. वहीं प्राथमिक विद्यालय चकप्रयाग में कोविड-19 जांच को लेकर शिविर लगाया गया. शिविर में डाक्टर राजेश कुमार, एएनएम रश्मि कुमार ने कुल 87 लोगों का जांच किया. इस दौरान कोविड रैपिड जांच में 12 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जबकि 40 लोगों का आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आना बाकी है. 


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांव में 7 मई तक लगभग 432 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का आंकड़ा है. मालूम हो कि बुधवार को लगार पंचायत के चकप्रयाग गांव में पचास वर्षीय सुभाष चौधरी की आकस्मिक मौत हो गई थी. वहीं चौबीस घंटे के अंदर उनके 92 वर्षीय वृद्ध  पिता नागेश्वर चौधरी उर्फ़ नागे महंत की भी आकस्मिक निधन हो गया था. जिससे ग्रामीण सहमे हुए थे.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!