अभाविप मानसी नगर इकाई का पुनर्गठन, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मानसी नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के रोशन कुमार एवं मंच संचालन आनंद राही ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन भरत सिंह जोशी, अभाविप के मानसी इकाई के पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुरली कुमार, जिला संयोजक कृष्णकांत झा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र के पुनर्निर्माण के विचार से प्रेरित होकर की गई थी और परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ते रहे हैं.
वहीं जिला संयोजक कृष्णकांत झा ने कहा कि आज नगर इकाई गठन के दौरान पुरानी नगर इकाई को भंग कर नए कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा जा रहा है. जबकि जिला कार्यसमिति सदस्य रौशन कुमार तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह ने अपने-अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्थापना काल से ही संगठन छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता रहा है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. वही विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के साथ-साथ समाज के अंतिम वर्ग के लिए भी संघर्ष करते रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान नलिन सिंह के द्वारा नये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई. जिसमें नगर अध्यक्ष का दायित्व अमित कुमार पटेल, नगर उपाध्यक्ष के लिए मुरली साह व अविनाश कुमार को दिया गया. जबकि नगर मंत्री के रूप में आनंद राही, नगर सह मंत्री के रूप में विक्की कुमार, विकी कुमार अमिस, मुनमुन कुमार, रोहित कुमार व बादल कुमार को दायित्व प्रदान किया गया. इसी तरह कार्यालय मंत्री पांडव कुमार, कार्यालय सह मंत्री प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, कला संस्कृति प्रमुख गुलशन कुमार, कला संस्कृति सह प्रमुख श्रीराम कुमार, अमन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, सोशल मीडिया सह प्रभारी आयुष कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य डायमंड कुमार, सन्नी कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, रमेश कुमार, कुंदन कुमार, करण कुमार, नितीश कुमार, आशुतोष कुमार, मौसम कुमार, कुणाल कुमार, रूपक कुमार, रुपेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज कुमार, आजाद कुमार, सतीश कुमार को बनाया गया. जबकि “स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट” प्रमुख के लिए गौरव कुमार तथा “स्टूडेंट फॉर सेवा” प्रमुख के लिए सौरभ कुमार को चयनित किया गया.