
इंटर परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ी खुशी की लहर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होेते ही परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओ के बीच खुशी की लहर दौड गई. पसराहा निवासी शिक्षक अरुण कुमार के पुत्र व पी एम इंटर स्कूल शिरनियां के छात्र मोनू कुमार ने 456 अंक, परबत्ता प्रखंड अंतर्गत के अगुवानी निवासी अनिल कुमार मंडल के पुत्र व बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुर्जुग के छात्र अंशू कुमार ने विज्ञान संकाय में 451अंक प्राप्त किया है. बताते चलें कि 2019 में अंशु कुमार मैट्रिक की परीक्षा में 462 अंक प्राप्त कर दूसरा जिला टॉपर रहे थे. अंशु कुमार ने बताया कि वे इंजीनियर बनकर देश की सेवा देना करना चाहते हैं. अंशु का पिता अनिल कुमार मंडल एक प्राइवेट शिक्षक है तथा मां रानी देवी गृहणी है.
करना निवासी उमेश कुमार सिंह व संजू देवी की पुत्री व के एम डी कालेज परबत्ता की छात्रा पुष्पलता कुमारी 426 अंक लाकर अपने कालेज एवं परिवार का नाम रोशन किया है. पुष्पलता का सपना है कि वे डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करें. सलारपुर गांव निवासी बादल ठाकुर के पुत्र व राजकृत जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र शिवम् कुमार को 376 अंक, इसी विद्यालय के छात्र कुल्हडिया निवासी चन्द्रशेखर कुमार के पुत्र गौतम कुमार को 401, कृष्ण साह के पुत्र गौरव कुमार 380 अंक , सुशांत कुमार को 310 अंक, बिशौनी निवासी मंटू मिश्र के पुत्र नवीन कुमार मिश्र को कला संकाय में 239 अंक, गोगरी प्रखंड अंतर्गत जमालपुर निवासी धीरज कुमार सिंह व संगीता सिंह की पुत्री व शिव नारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर की छात्रा खूशी कुमारी को विज्ञान संकाय में 384 अंक मिला है.
बन्देहरा निवासी नित्यानंद यादव के पुत्र व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बन्देहरा के छात्र चंदन कुमार को 341 अंक, इसी विद्यालय से कुल्हड़िया निवासी अशोक कुमार साह के पुत्र शानू आनंद ने 310 अंक, चक प्रयाग निवासी मनोरंजन चौधरी व रानी देवी के पुत्र व इंटर विद्यालय कन्हैयाचक के छात्र दिव्याशू कुमार को 310 अंक मिला है. जबकि चकप्रयाग निवासी स्व० अंजनी चौधरी व सुमन देवी की पुत्री व बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुर्जुग की छात्रा निकिता कुमारी ने 307 अंक प्राप्त किया है.