
चौथम : खुले आसमान के नीचे कटी अग्नि पीड़ितों की रात
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में अगलगी की घटना के बाद अग्निपीड़ितों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. घटना के दूसरे दिन गुरूवार को भी पीड़ितों की जिंदगी खुले आसमान के नीचे कटी.
हालांकि घटना के बाद बुधवार की देर शाम मौके पर पहुंचकर सीओ भरत भूषण सिंह ने पीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन सीट एवं खाद्यान सामग्रियों का वितरण किया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि कुल 42 परिवारों का घर अगलगी में जलकर राख हो गया है और पीड़ित परिवारों को सरकार के तरफ से राहत मुहैया कराया जा रहा है.
इधर गुरुवार को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने पीड़ित परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है.
बता दें कि बीते बुधवार की दोपहर को शिशवा गांव में भीषण आग लग गई थी और जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक घर दर्जनों घर एवं उसमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था. गुरुवार को पीड़ित परिवार पॉलीथिन सीट से अस्थाई घर बनाने के जुगाड़ में लगे हुए थे.