
महंगाई, भ्रष्टाचार व किसानों की समस्या को लेकर 20 मार्च को CPI का प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध तथा तीनों कृषि कानून के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा 20 मार्च को जिला समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया जायेगा. इस बात की जानकारी रविवार को सीपीआई कार्यालय योगीन्द्र भवन में पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों के पक्ष में नीति बना रही है और देश के किसान बदहाल है.
साथ ही कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि महमगाई आज चरम सीमा पर है और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा बृद्धि हो रही है. दूसरी तरफ नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर घूसखोरी हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भूमि सुधार कानून लागू नहीं कर रही है और अभी भी हजारों लोग सड़क, रेलवे लाइन तथा बांध पर बसे हुए हैं. लेकिन सरकार भूमिहीनों को पुनर्वासित करने के काम में असफल रही है.
संवाददाता सम्मेलन में सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, रविन्द्र यादव, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य विभाष चंद्र बोस, विष्णुदेव शर्मा, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.