पीड़ित परिवारों से मिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल, दिया मदद का आश्वासन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बीते दिनों जिले के चैधा बन्नी के चंडी टोला स्थान में स्कूल की दीवार गिरने से छः मज़दूरों की मौत हो गई थी. हादसे के बात गुरूवार को जिला जनता दल यूनाइटेड की प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे. जिसका नेतृत्व जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. जदयू नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया एवं पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पार्टी व सरकार के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया.
प्रतिनिधिमंडल में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राका सहाय, महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रवक्ता निर्मला देवी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंदन कश्यप, जदयू के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, देवनारायण मंडल, कैप्टन योगेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह आदि शानिल थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform