Breaking News

उज्ज्वला प्लस योजना के तहत 32 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित

लाइव खगड़िया : प्रधानमंत्री उज्जवला प्लस योजना के तहत शुक्रवार को शहर के बापूनगर बलुआही स्थित मेसर्स तारा भारत गैस एजेंसी में नगर पार्षद रणवीर कुमार की उपस्थिति में 32 परिवार को मुफ्त में गैस सिलेंडर,चूल्हा,पाईप,रेगुलेटर और बीमा कार्ड दिया गया.इस योजना के लाभुक गरीब परिवार के लोगों के घर अब गैस पर खाना बना सकेगा.वहीं नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि योजना का लाभ अंत्योदय परिवार एवं अनुसूचित जाति व जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के परिवार लाल कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र देकर ले रहें हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 24 के और लोगों को भी इस योजना का लाभ दिलवायेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि कुछ परिवार का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सका है.जिससे वे अभी लाभ से वंचित हैं.अंचल कार्यालय द्वारा अगर आसानी से जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है तो अधिक से अधिक परिवार को उज्जवला प्लस योजना का लाभ मिल सकेगा.साथ ही उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कबा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में लाभुक को अंचल कार्यालय का कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है. मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार ने पब्लिक लाएबिलिटी पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज बीमा की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लाभार्थी को गैस कम्पनी द्वारा गैस संबंधित दुर्घटना में मृत्यु होने पर 6 लाख का बीमा भी दिया जाता है.यह बीमा प्रति व्यक्ति प्रति घटना का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर करता है.साथ ही 30 लाख प्रति घटना के चिकित्सा व्यय का कवर,अधिकतम 2 लाख प्रति व्यक्ति,25 हजार प्रति व्यक्ति को तुरंत राहत प्रदान करता है.वहीं प्राधिकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर में अधिकतम 2 लाख रुपए प्रति घटना की संपत्ति क्षति भी कवर करता है.मौके पर गैस एजेंसी के संचालक अशोक कुमार सिंह ,कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.इसे भी पढें : …और गाजे-बाजे के साथ निकली बकड़े की अंतिम यात्रा,शाही दाह संस्कार

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!