Breaking News

फसल क्षतिपूर्ति आवेदन अग्रसारित नहीं होने पर किसान मंच करेगा प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार)  : “जिले के सातों प्रखंड के 110 पंचायतों के किसानों का खरीफ का फसल बाढ़ व जलजमाव से क्षतिग्रस्त हुआ है और फसल की क्षतिपूर्ती के लिए किसानो ने ऑन लाईन आवेदन कर दिया है. लेकिन किसानों को फसल क्षति पूर्ति नहीं मिल रहा है.”

यह बातें बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है. वहीं उन्होंने कहा है कि जिला कृषि पदाधिकारी के लम्बी छुट्टी पर चले जाने के कारण फसल इनपुट सब्सिडी का हजारों आवेदन विभाग को अग्रसारित नहीं किया गया है. जिससे किसान लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. 


साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले के किसानो के लिए 68 लाख रुपये आवांटित हुआ है और यह बिहार किसान मंच के संघर्ष का प्रतिफल है.

किसान नेता ने  कहा है कि कृषि विभाग यदि 29 जनवरी तक फसल क्षति पूर्ति का आवेदन अग्रसारित नहीं करती है तो दिल्ली से लौटने के बाद किसान जिला कृषि कार्यालय में ताला बंदी कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च में भाग लेने लिए जिले के किसान दिल्ली कूच कर गये हैं.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!