Breaking News

31 फाइनलिस्टों के बीच वोटिंग में रूपाली 7वें स्थान पर, उम्मीदें अब भी कायम


लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारत की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता फेमिना मिस इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंची जिले की बेटी रूपाली भूषण को ऑनलाइन वोटिंग में भले ही अपेक्षा के अनुरूप मत नहीं मिले हो, लेकिन रूपाली की उम्मीदें अब भी कायम है. फेमिना मिस इंडिया के लिए 15 जनवरी तक हुए ऑनलाइन वोटिंग में रूपाली 31 प्रतिभागियों के बीच सातवें स्थान पर रही हैं और उन्हें 16 हजार 7 सौ 96 मत मिला है.

रूपाली की उम्मीदें अब भी कायम

कोविड -19 महामारी के मद्देनजर मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने अपने स्काउटिंग ऑपरेशनों को डिजिटल मीडिया स्पेश में ब्यूटी एम्बेसेडरों की खोज में शिफ्ट किया है. पहली बार वर्चुअल फॉर्मेट में प्रतियोगिता ने 28 राज्यों के प्रतिनिधियों और दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से एक-एक प्रतिनिधि का चुनाव कर 31 फाइनलिस्ट का चयन किया है. जिसमें से रूपाली आठवें पायदान पर रही थी. बीते वर्ष अक्टूबर में प्रतियोगिता की शुरूआत हुई थी. चार चरणों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता का तीन चरण ऑनलाइन संपन्न हो चुका है. 31 फाइनलिस्टों में से टॉप 15 में रहे प्रतिभागियों को मुबंई में फरवरी में आयोजित ग्रैंड फिनाले में पहुंचने का मौका मिलेगा. जहां मिस इंडिया के प्रतिष्ठित ताज के लिए मुकाबला होगा. प्रतियोगिता पर नजदीक से नजर रखने वालों की यदि माने तो अबतक के प्रदर्शन को देखते हुए रूपाली भूषण का मुबंई में आयोजित होने वाले फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय माना जा सकता है. जहां प्रतिष्ठित ताज के लिए उन्हें अन्य प्रतिभाओं से कड़े मुकाबले का सामना करना होगा.


आसान नहीं रहा है अब तक का सफर

जिले के गौछारी निवासी शंभू कुमार चौरसिया व भारती भूषण की पुत्री रूपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. रूपाली ने झारखंड के हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर इस मुकाम को हासिल किया है. प्रथम चरण में भारत के सभी राज्यों से पांच-पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया था. जिसमें झारखंड की 6 लड़कियां शामिल की गई थी. जिसके उपरांत फिनाले के लिए सभी राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों को चयनित किया गया. जिसमें रूपाली स्थान बनाने में सफल रहीं .

इसे भी पढें :

खगड़िया की बेटी रूपाली पहुंची मिस इंडिया के फाइनल राउंड में

तो रूपाली ने इसलिए चुना झारखंड को

रूपाली भूषण झारखंड के हजारीबाग में अपने नाना-नानी के यहां रहकर ही स्कूल की पढाई की है. इसलिए वह इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. रूपाली फिलहाल पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में दर्शनशास्त्र पार्ट टू की स्टूडेंड हैं. 2017 में वह मिस बिहार रह चुकी हैं. इसके अलावा वो इंटरनेशनल वॉलीबॉल में भी भाग ले चुकी हैं. साथ ही साथ वे कैंसर मरीजों के लिए फंड जुटा रही हैं.

कितनी अहम है यह प्रतियोगिता

सेफोरा और रोपोसो द्वारा सह-संचालित वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की विजेता मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. साथ ही रनर- अप को भी इंटरनेशनल पीजेंट – मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. फेमिना मिस इंडिया की विजेताओं की सूची में अबतक नेहा धूपिया (2002), सुष्मिता सेन (1994), जूही चावला (1984) जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!