Breaking News

टीका लेने के बाद उत्साहित दिखे लाभार्थी, गुलाब का फूल किया गया भेंट




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर अस्पताल के प्रभारी डॉ पटवर्धन झा, डॉ राजीव रंजन समेत कई अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

वहीं टीकाकरण के दौरान सबसे पहले सफाई कर्मी लीला देवी एवं बबीता कुमारी को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की गई . टीकाकरण के बाद बीडीओ ने दोनों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर दोनों कर्मियों ने बताया कि लोगों में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थी,  जो कि बिल्कुल ही गलत है. टीका लगाने के बाद दोनों काफी उत्साहित दिखी. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता में पहले दिन कुल 70 लोगों को सफलतापूर्वक को टीका लगाया गया. जबकि पहले दिन एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 


मौके पर प्रभारी ने बताया कि पहले दिन 30 लोग विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे हैं. हालांकि उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गई. लेकिन किन्हीं का मोबाइल ऑफ था तो कोई स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल टीका लेने से मना कर दिया.

दूसरी तरफ उपस्थित लोगों को टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक परिसर में ही बनाए गए वेटिंग कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. जिनमें से किसी को भी टीका लगाने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने पर सभी को घर रवाना कर दिया गया. वही बीडीओ ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देना और टीकाकरण में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि करीब 10 महीने से इस दिन का इंतजार सभी को था. ऐसे में लोगों को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!